महराजगंज : आनंदनगर में जलाया गया पाकिस्तान का पुतला, आतंकियो को शह देने वालों पर भी कार्यवाई की मांग

भास्कर ब्यूरो

फरेंदा, महराजगंज। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शुक्रवार को पदाधिकारियों व नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का पुतल भी जलाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश जायसवाल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि निहत्थे हिंदुओं को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ी सजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने देशभर में रोष फैला दिया है और आम नागरिक एकजुट होकर यह संदेश देना चाह रहे हैं कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।परमात्मा अग्रहरि ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। उन्होंने सरकार से आतंकियों के सरपरस्तों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाने की मांग की।संतोष पांडेय, करूणेश उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, शिवम जायसवाल, अमित जायसवाल, श्याम साहनी, आशीष जायसवाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई