जालौन। जिले के उरई मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौराहे पर सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ गया और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर हाथ में लाइटर लेकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। तकरीबन एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
दबंगों की प्रताड़ना का लगाया आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने आरोप लगाया कि कुछ दबंग लगातार उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। बीती रात युवक के पिता और फूफा का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया था। युवक का आरोप है कि जब वह मामले की शिकायत लेकर चौकी पहुंचा तो वहां दबंगों को संरक्षण दिया गया और उनकी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत होकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
युवक का आरोप है कि चौकी पर पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे डांटा और मारपीट भी की। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। सुबह युवक एक बोतल में पेट्रोल लेकर अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ गया और आत्मदाह की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी और भारी पुलिस बल पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के आरोपों की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
मौके पर जुटी रही भारी भीड़
घटना के दौरान अंबेडकर चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला। कई लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अब स्थिति सामान्य
करीब एक घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को काबू में कर लिया है। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन घटना को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।