पीलीभीत : पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के विरोध में हिन्दू परिषद ने सौंपा ज्ञापन, पीएम मोदी से की ये अपील

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर, पीलीभीत। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हिन्दू पर्यटकों की गोली मारकर की गई नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्र रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।

ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने आरोप लगाया कि घाटी में योजनाबद्ध ढंग से हिन्दुओं और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए इसे देश की अखंडता और सामाजिक समरसता पर हमला करार दिया। परिषद ने इस हमले के लिए पाकिस्तान पोषित आतंकवाद और स्थानीय प्रशासन की विफलता को जिम्मेदार ठहराया है।

ज्ञापन में प्रधानमंत्री से निम्नलिखित मांगे की गई हैं

  1. घटना में शामिल आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड (यहां तक कि मृत्युदंड) दिया जाए।
  2. जम्मू-कश्मीर में हिन्दू श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा हेतु स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जाएं।
  3. अमरनाथ यात्रा एवं अन्य धार्मिक यात्राओं के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं।
  4. भारत सरकार इस आतंकवादी हमले को ‘राष्ट्रविरोधी’ घोषित कर उसकी निंदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करे।

इस मौके पर परिषद के जिला अध्यक्ष दयाल विश्वास की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन के दौरान ठाकुर शिवम भदौरिया, विधिओम सिंह, विजय सिंह, हरमीत सिंह लाली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि हिन्दू समाज अब चुप नहीं बैठेगा। अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो राष्ट्रवादी शक्तियां सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें