
भास्कर ब्यूरो
कन्नौज। विश्व हिंदू परिषद्, व्यापार मंडल के सहयोग से तिर्वा रोडवेज बस स्टैंड के सामने आतंकवाद के खिलाफ एक पोस्टर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रतिकात्मक एक आतंकवादियों का पुतला बनाकर रोडवेज बस स्टॉप के सामने जलाया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हिंदू हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी तमाम नेतागण मौजूद है। इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बलि मौजूद रहा।











