शाहजहांपुर : पर्यटकों की शहादत पर नम आंखों से नगर निगम ने निकाला कैंडल मार्च

भास्कर ब्यूरो

महानगर, शाहजहांपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा टाउन हॉल स्थित शहीद पार्क में कैंडल मार्च कार्यक्रम किया गया। इस दौरान शाहजहांपुर महापौर अर्चना वर्मा ने नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना ने दिल को झकझोर दिया है। जिस तरीके से पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया है यह बहुत निंदनीय है और हम सब देश वासी परिवार के साथ है। इसी दिशा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला है।

हम सभी देश की शक्ति बढ़ाने के लिए हर कदम उठाएंगे। जिसमें महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, समस्त पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राज कुमार गुप्ता, अनवर हुसैन, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण व नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व 02 मिनट मौन रखकर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा आतंकी हमले में शहीद व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई और इस कृत्य की घोर निंदा की गई। बता दें, कायर आतंकियों ने भोलेभाले पर्यटकों का नाम पूछकर गोली मार दी थी जिसमें करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई