शाओमी की नई पेशकश! Redmi Watch Move के साथ पाएं 14 दिन का बैकअप और ढेरों फीचर्स

शाओमी ने इस हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ बजट स्मार्टवॉच Redmi Watch Move को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच कंपनी के खास HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसे खुद शाओमी ने डिजाइन किया है।

दमदार फीचर्स के साथ Redmi Watch Move

Redmi Watch Move में 1.85-इंच की स्क्वायर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो Always-on Display फीचर को भी सपोर्ट करती है। हालांकि, इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन की सुविधा नहीं दी गई है। वॉच का वजन केवल 25 ग्राम है और इसमें स्किन-फ्रेंडली TPU स्ट्रैप मिलता है।

इस वॉच में IP68 रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहती है, लेकिन कंपनी इसे तैराकी के लिए पहनने की सलाह नहीं देती।

स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं की बात करें तो इसमें:

  • हार्ट रेट सेंसर
  • SpO2 सेंसर
  • नींद और तनाव की निगरानी
  • 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स

जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

स्मार्ट फीचर्स की भरमार

Redmi Watch Move में ब्लूटूथ कॉलिंग, हिंदी भाषा सपोर्ट, और Mi Fitness ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज़ से कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है जो:

  • सामान्य उपयोग में 14 दिन
  • भारी उपयोग में 10 दिन
  • Always-on Display के साथ 5 दिन

तक का बैकअप देती है।

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत ₹1,999 रखी गई है। यह 1 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और ग्राहक इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Noise ColorFit Pulse 4 से होगी टक्कर

Redmi Watch Move का सीधा मुकाबला भारतीय ब्रांड Noise की नई स्मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 से है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस वॉच में भी AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, और स्वास्थ्य ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Noise की वॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस और एक AI Create फीचर भी है, जिससे यूज़र्स अपनी पसंद का वॉच फेस डिजाइन कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹2,499 है और यह कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

दोनों स्मार्टवॉच एक बजट रेंज में आकर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई