
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। जिले में हकीम और यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के मामले को लेकर पिछले एक साल से जिला मुख्यालय पर एक युवती द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। युवती के समर्थन में कई संगठनों ने भी इंसाफ दिलाए जाने की मांग की थी। लेकिन जब आला अधिकारियों के आदेश पर जांच की गई, तो पता चला कि धरने पर बैठी युवती अब्दुल्ला पठान को पूर्व में ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल कर चुकी है। इतना ही नहीं, अब और रुपये की डिमांड करते हुए उसे झूठे केस में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही थी।
पीड़ित हकीम अब्दुल्ला पठान की तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर कुंदरकी ने गोरखपुर के चोरा चोरी क्षेत्र निवासी युवती शाहीन, कैफ अली और एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित अब्दुल्ला पठान ने बताया कि पूर्व में यही युवती (आरोपी शाहीन) साजिश के तहत उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल कर चुकी थी, और अब पुनः उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रही थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर अब्दुल्ला पठान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी युवती को समर्थन देने वाले कुछ नेताओं ने उस पर गलत तरीके से क्लीनिक चलाने का आरोप लगाया था और क्लीनिक को सील किए जाने की मांग की थी, लेकिन जांच में ऐसा कोई क्लीनिक नहीं पाया गया। दरअसल, पीड़ित अब्दुल्ला पठान ने एक छोटी दुकान चलाई हुई थी। पिछले कई सालों से उसे ब्लैकमेल कर रही युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वह खुद भी अब जांच के दायरे में आ चुकी है।