
भरावन, हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव घेरवा में सैयापुर मोड़ पर स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर ने बुधवार की रात एक लाख की चोरी कर ले गये। अंग्रेजी शराब के सेल्समैन आशीष ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े 12 के बाद एक चोर दुकान में लाइट बन्द करके अन्दर घुसा और दुकान की गोलक उठा ले गया जिसमें से 35 हजार रूपया नकद व कुछ शराब की बोतल उठा ले गया। देशी शराब दुकान के सेल्समैन संदीप जयसवाल ने बताया कि शटर तोड़कर 60 हजार रूपया नकद चोरी कर ले गये। देशी शराब दुकान की गोलक दुकान से चार सौ मीटर दूर गोआश्रय स्थल के पास मिली और अग्रेजी शराब की गोलक दुकान के पीछे मिली। देशी शराब में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमें एक युवक मुंह बांधकर घटना को अंजाम देते दिखा है।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए नमूने लिए। इससे 20 दिन पूर्व बहेरिया बाजार में दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी हुई थी पर खुलासा नही हुआ है। क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।