
बीकेटी/लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर शाम सौ शैय्या चिकित्सालय के पास लखनऊ सीतापुर नेशनल हाइवे किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के मुताबिक राहगीरों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक का शव दो दिन पुराना होने के साथ युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।
वहीं, पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।