
बुलंदशहर। जिले के पहासू थाना क्षेत्र में पहासू पुलिस टीम की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पहासू थाना पुलिस जाटोला नहर पुल के पास चैकिंग कर रही थी तभी बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने जब संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश को पैर में गोली लगी है।
वहीं, घायल बदमाश सहित उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बदमाशों की पहचान जीतू निवासी साबितगढ़ व राकेश निवासी जाटोला थाना पहासू के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि ये दोनों बदमाश साबितगढ़ में चोरी का विरोध करने पर वृद्ध महिला की हत्या में शामिल थे।
बदमाशों ने बताया है कि ये दोनों वृद्ध महिला के घर में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे और महिला के विरोध करने पर उन्होंने चम्मच से गला रेतकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी। दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे,कारतूस,बाइक व दो इनवर्टर बरामद किए गए हैं। जिनमें से एक इनवर्टर वृद्ध महिला की हत्या के बाद उनके घर से चोरी किया गया था। दोनों बदमाशों पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से ही पंजीकृत है।