कुशीनगर : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

रामकोला, कुशीनगर । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक चिंतामणि मोड़ पर गुरुवार को देर शाम तेज रफ्तार से आ रही कार और बाइक से जोरदार टक्टर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में एक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद ग्राम पंचायत चक चिंतामणि मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार 28 वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र मदन,17 वर्षीय सूरज पुत्र हरिलाल व 16 गोविन्द कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी बंधवा गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाते समय रस्ते में प्रेम कुमार पुत्र मदन की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई