
- शातिर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद
बरेली। थाना आंवला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ग्राम मनौना स्थित एक ईंट भट्टे पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में तैयार व अर्द्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूचना पर की गई छापेमारी
चेकिंग के दौरान निरीक्षक सचिन कुमार (चौकी प्रभारी, कस्बा आंवला )पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मनौना स्थित मुन्ने भाई के ईंट भट्टे पर कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं। थाना आंवला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा और तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
थाना आंवला के मोहल्ला गौसिया चौक निवासी आमिर पुत्र आसिफ( 25),थाना सिविल लाइन, बदायूं निवासी वसीम खान पुत्र शरीफ खान( 30 वर्ष) इसी थाना क्षेत्र के आकिल पुत्र मान खां,(28) गिरफ्तार किया हैं।
आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी हैं आमिर पर आंवला थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में चार से अधिक मुकदमे दर्ज।वसीम खान पर मुरादाबाद व बरेली में नकली नोट व शस्त्र मामलों में नामजद।आकिल पर बदायूं व बरेली में चोरी, शस्त्र व विद्युत अधिनियम के मामले दर्ज।
बरामदगी का विवरण
- 02 देशी तमंचा 315 बोर
- 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
- 02 अर्द्धनिर्मित देशी तमंचा 12 बोर
- 01 चालू हालत तमंचा 12 बोर
- 01 अर्द्धनिर्मित पौनिया 315 बोर
- 01 चालू हालत तमंचा 315 बोर
- 03 नाल लोहा (12 बोर व 315 बोर)
- 02 बड़ी स्प्रिंग, 04 छोटी स्प्रिंग
- 07 जिन्दा कारतूस 12 बोर
- 03 चोटिल कारतूस (12 व 315 बोर) बरामद किये हैं।