कन्नौज : घर जा रही युवती से छेड़छाड़ व मारपीट, पिता ने दो युवकों के खिलाफ दी तहरीर

  • पिता ने दो के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का दिया प्रार्थनापत्र

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गुरुवार की दोपहर के गांव से मोबाइल ठीक करा कर पैदल अपने घर जा रही थी कि रास्ते में दो युवकों ने उसे बदनीयती से दबोच लिया और छेड़छाड़ कर दी।

कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के एक गांव निवासी एक व्यक्ति गांव से 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मोबाइल ठीक कराने आई थी। दोपहर को वह मोबाइल को ठीक कराने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगे।

विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की जिस पर युवती ने जब शोर मचाया तो युवक धमकी देकर मौके पर फरार हो गए। बाद में पिता के साथ कोतवाली पहुंची युवती ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई