
- पिता ने दो के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का दिया प्रार्थनापत्र
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गुरुवार की दोपहर के गांव से मोबाइल ठीक करा कर पैदल अपने घर जा रही थी कि रास्ते में दो युवकों ने उसे बदनीयती से दबोच लिया और छेड़छाड़ कर दी।
कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के एक गांव निवासी एक व्यक्ति गांव से 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मोबाइल ठीक कराने आई थी। दोपहर को वह मोबाइल को ठीक कराने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगे।
विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की जिस पर युवती ने जब शोर मचाया तो युवक धमकी देकर मौके पर फरार हो गए। बाद में पिता के साथ कोतवाली पहुंची युवती ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।