
बुलंदशहर। बुलंदशहर केलखावटी ब्लाक क्षेत्र के गांव नौबतपुर प्राइमरी स्कूल में नौनिहाल छात्रों से खाने के बर्तन धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र मिड डे मिल के झूंठे बर्तन धोते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है कि छोटे छोटे बच्चे नल पर भगोने समेत अन्य बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूल प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई बालश्रम कानून का भी उल्लंघन है। बच्चो को पढ़ाई की उम्र में किताबों के बजाय बर्तन धोने के लिये मजबूर किया जा रहा है।
यह मामला शिक्षा विभाग की कार्यकारिणी पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल छात्रों द्वारा बर्तन धोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।