
झांसी। थाना समथर क्षेत्र के ग्राम बरनाया में कर्ज़ के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक किसान पर भारी कर्ज़ था और वह लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 50 वर्षीय किसान भागीरथ अहिरवार ने अपने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि वह बीते कई महीनों से कर्ज़ चुकाने की चिंता में डूबे हुए थे और इसी तनाव में उन्होंने यह कदम उठा लिया।
गांववालों और मृतक के परिवार के मुताबिक, भागीरथ अहिरवार के तीन बेटे थे। उनमें से मंझले बेटे रामकुमार ने भी पिछले वर्ष कर्ज़ और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी। एक ही परिवार में एक साल के भीतर यह दूसरी आत्महत्या की घटना है, जिससे ग्रामीणों में भी गहरी नाराज़गी और दुख है।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब चार बजे भागीरथ अहिरवार खेत में गेहूं समेटने की बात कहकर घर से निकले थे। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा, जहां वह एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दीपक कुमार, थानाध्यक्ष अनुज गंगवार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।