
हरदोई । पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सामाजिक संगठन, विद्यालय व व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्ग में जनाक्रोश व्याप्त है और लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं। संकल्प सांस्कृतिक व सामाजिक अकादमी द्वारा बुधवार की शाम कश्मीर के पुलवामा में निर्दोष हिंदुओं पर आतंकवादियों द्वारा की गई दो दर्जन से अधिक लोगो की निर्मम हत्या की गई। संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च नगर में नघेटा रोड से आरंभ होकर सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा व अटल चौक होते हुए शहीद उद्यान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संस्था अध्यक्ष आनंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, बॉबी गुप्ता, संगीता गुप्ता, श्रेयांश गुप्ता, नीतू चंद्रा एडवोकेट, रेनू गुप्ता, गीता गुप्ता, अक्षय द्विवेदी, सरस पाठक, कपीश चतुर्वेदी, अशोधन राज सिंह, यश यादव, देवांशु गुप्ता, अनन्य चौहान, आदर्श शुक्ला, रिचा गुप्ता, प्रियंका सिंह, साधना शुक्ला, अरुण गुप्ता ने आतंकवाद की घोर निंदा की। सण्डीला के टीआरएस स्कूल में पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या की छात्रों ने कड़ी निंदा कर शोक सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने सभी मृतकों के नाम दीपक जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कहा कि देश सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है व भारत निर्दोष नागरिकों की हत्या का कड़ा जवाब देगा। विद्यार्थियों ने सभी मृतकों को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
अवसर पर अभिषेक गुप्ता, मोनिका पांडे, गजाला सिद्दीकी, अनिकेत, शिवांगी अस्थाना, रोली त्रिपाठी, शिप्रा अस्थाना, सुनीता, रचना, काजोल सिंह उपस्थित रहे। शाहाबाद नगर में भी आतंकी हमले पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में घास मंडी तिराहा से कैंडल मार्च बड़ी बाजार और घंटाघर होकर चौक पहुंचा।
व्यापारियों ने सिद्ध भोले बाबा मंदिर पर दो मिनट का मौन धारण करके मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अवसर पर पूर्व सभासद आलोक पाठक, सुनील कुमार गुप्ता, अनिल राठौर, सतीश राठौर, रामु राठौर, विशाल गुप्ता, राजीव गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, योगेश गुप्ता, नीरज नरूला, भईयन वर्मा, राकेश राठौर, अभिषेक राठौर, रतिराम गुप्ता, ज्ञानेश गुप्ता, मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।