बरेली : एसएसपी ने ठेकेदार को लगाई फटकार, लापरवाही पर दी कार्रवाई की चेतावनी

  • एसएसपी कार्यालय में बन रहे आगंतुक कक्ष में मिली खामियां

बरेली। एसएसपी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन आगंतुक कक्ष में लापरवाही बरतना ठेकेदार को भारी पड़ गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने निर्माण कार्य में अनियमितता देख ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। इस पर उन्होंने तत्काल संबंधित दीवार को गिरवाकर उसे दोबारा सही मानकों के अनुसार बनाने के निर्देश दिए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसएसपी कार्यालय का है।

एसएसपी ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन