सीतापुर : पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष, बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। बार एसोसिएशन सीतापुर मे 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे आतंकवादियो द्वारा पर्यटको की नृसन्स हत्या को लेकर शोक सभा आहूत की गयी जिसमे उपस्थित अधिवक्ताओ ने मृतक पर्यटको की आत्मा की शान्ती एवं शोकाकुल परिजनो को इस असहनीय दुखः को सहन करने के लिये 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा घायल पर्यटको के शीघ्र स्वास्थ लाभ हेतु प्रार्थना की गयी।

आतंकी घटना के विरोध में प्रभावी कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति को मॉगपत्र सौपे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी की अगुवाई में अधिवक्ताओ ने पॉच सूत्री मॉगपत्र जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित कर मॉग की गयी कि आतंकवादियो के इस जघन्य कृत के लिये उन्हे व उसके सहयोगियो को चिन्हित करवाकर उन्हे मृत्यु दण्ड दिलाये जाये।

भारत में आतंकी गतिविधियो पर पूर्ण अंकुश लगाने जाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने तथा आतंकवाद को पोषित पल्लवित करने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही सुनिष्चित किये जाने एवं देश मे घटित आतंकी घटनाओ के समर्थन मे वक्तब्य देने वाले राज नेताओ के विरूद्व देश द्रोह कानून के तहत कार्यवाही एवं घटना मे हताहत एवं घायल हुये पर्यटको को समुचित सहायता भारत सरकार से दिलाये जाने की मॉग की गयी है।

इस अवसर पर महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी, वरि0 उपाध्यक्ष इशरत अली खॉन, कुलदीप कुमार पाण्डेय, आशुतोश बाजपेयी, कौशलेन्द्र सिंह, अम्बरीश शुक्ला, अरूण मिश्रा, विवेक अवस्थी आशुतोष दीक्षित शैलेन्द मिश्र उर्फ बडकऊ, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, शैलेन्द्र यादव, अतुल कृष्ण अवस्थी, राम कृष्ण तिवारी, दिनेश मौर्या सहित काफी संख्या मे अधिवक्तागण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई