लखीमपुर : उत्कर्ष ललित कला अकादमी की 9वीं अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी कल से होगी शुरू, उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

  • उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन, तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के कलाकारों की रचनाएं होंगी प्रदर्शित

लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। नगर के कला प्रेमियों के लिए एक खास अवसर है, जब उत्कर्ष ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 9वीं अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद के पुस्तकालय सभागार में होगा। इस कला महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया जाएगा।

प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, अयोध्या के रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, अकादमी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर, एवं सचिव डॉ. स्मिता तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उत्कर्ष ललित कला अकादमी की सचिव और नगर की प्रतिष्ठित चित्रकार डॉ. स्मिता तिवारी ने बताया कि यह नवम अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी तीन दिवसीय होगी और इसका समापन रविवार, 27 अप्रैल को किया जाएगा। प्रदर्शनी में देश-विदेश के कलाकारों द्वारा बनाए गए अनूठे चित्रों और कलाकृतियों को स्थान दिया गया है, जो संस्कृति, समकालीन समाज, प्रकृति और मानव भावनाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हैं।

गुरुवार देर शाम तक नगर पालिका परिसर में आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर चलता रहा। स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मियों द्वारा मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और आगंतुकों की व्यवस्था को लेकर जोरशोर से तैयारी की गई।

क्या होगा खास:

  • देश-विदेश के चित्रकारों की 200+ कलाकृतियां
  • स्थानीय कलाकारों को मंच
  • कला चर्चा, लाइव पेंटिंग सेशन और सम्मान समारोह आदि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई