
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अप्रैल 2025 (शनिवार) को लखीमपुर खीरी जिले का एकदिवसीय दौरा करेंगे। यह दौरा प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा, विकास परियोजनाओं के निरीक्षण तथा जन संवाद की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रस्थान और आगमन की रूपरेखा :
मुख्यमंत्री दिन में 12:35 बजे अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ से कार द्वारा रवाना होंगे। 12:40 बजे वे लॉ-मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुँचेंगे, जहाँ से वे 12:45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखीमपुर खीरी के लिए उड़ान भरेंगे।
ड्रेजिंग साइट पर निरीक्षण :
दोपहर 1:30 बजे वे लखीमपुर खीरी स्थित ड्रेजिंग साइट के निकट हेलीपैड पर उतरेंगे। वहाँ से कार द्वारा वे 1:40 बजे ड्रेजिंग साइट पर पहुँचेंगे, जहाँ वे स्थल का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे।
जनसभा का आयोजन :
मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव होगा जनसभा स्थल, जहाँ वे 2:00 बजे पहुँचेंगे। यहाँ पर वे आम जनता को संबोधित करेंगे और सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी साझा करेंगे। यह जनसभा 2:30 बजे तक निर्धारित है।
दुधवा नेशनल पार्क में विभागीय बैठक :
2:35 बजे मुख्यमंत्री पुनः हेलीपैड लौटेंगे और पलिया एयर स्ट्रिप के लिए रवाना होंगे, जहाँ से वे कार द्वारा दुधवा नेशनल पार्क स्थित गेस्ट हाउस पहुँचेेंगे। वहाँ वे दोपहर 2:55 बजे से शाम 4:55 बजे तक पर्यटन, सिंचाई एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
वापसी यात्रा :
समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री शाम 5:05 बजे पलिया एयर स्ट्रिप पहुँचेंगे और लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारी :
इस वीवीआईपी दौरे को लेकर प्रशासनिक अमले में विशेष तैयारियाँ की गई हैं। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
यह दौरा जिले में विकास परियोजनाओं की प्रगति, जल प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं एवं पर्यावरणीय संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए अहम माना जा रहा है।