मुरादाबाद : समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर दुकानों का किया आवंटन, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • बिलारी में साजिश के तहत बढ़ाई आवंटन की तारीख

मुरादाबाद । जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम की ओर से इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना को तहरीर भिजवाते हुए शिकायत कर बताया गया कि बिलारी निवासी दानवीर सिंह , जितेंद्र कुमार भोजराम की पुत्री आँचल , राकेश कुमार , गवेन्द्र सिंह , राजकिशोर , धर्मेंद्र और जितेंद्र कुमार द्वारा साजिश के तहत उनके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए कुछ दुकानों के आवंटन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। यह सभी दुकानें वह है।

जिनकी आवंटन अवधि समाप्त हो चुकी हैं। जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जब उन्होंने कार्यालय में रखी इन दुकानों की फाइल चेक की देखा इन सभी फाइलों पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम की तहरीर के आधार पर युवती सहित सभी आठो आरोपियों के खिलाफ नए कानून की संगीन अपराध की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि यह सभी आरोपी ब्लॉक बिलारी के अलग अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं और दुकानें भी इसी ब्लॉक में मौजूद हैं। जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि इस तरह दस दुकानों को फर्जी तरीके से उनका आवंटन आगे बढ़ा दिया गया है। यह दुकान सहसपुर और रुस्तम पुर क्षेत्र में मौजूद हैं।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि इन सभी आरोपियों की तलाश के लिए एसएसआई हरेंद्र सिंह के नेत्र्तव में एक टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इनके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के साथ साथ साजिश की धारा 120 बी के तहत भी यह रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई