
बुलंदशहर । थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात ने चेकिंग के दौरान हजारा नहर श्मशान घाट के पास से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 लाख रूपये की कीमत की 592 ग्राम स्मैक व 500 ग्राम कट पाउडर बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया तस्कर शादाब स्मैक की तस्करी करने के लिए जा रहा था जिसको पुलिस गिरफ़्तार किया है।

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात ने चेकिंग के दौरान हजारा नहर श्मशान घाट के पास से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 लाख रूपये की कीमत की 592 ग्राम स्मैक व 500 ग्राम कट पाउडर बरामद की है। तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।