बुलंदशहर : पुलिस ने 50 CCTV की मदद से किया अनुज हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर । बुधवार की रात खुर्जा में हुए अनुज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की घटना में शामिल चार आरोपियों कों गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और लाठी डंडे बरामद किए है।

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी कुंज में माचिस मांगने पर हुए विवाद में एक युवक की तमंचे की बट से पीट पीटकर हत्या कर दी गईं थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

शुक्रवार को पुलिस ने अनुज हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और लाठी डंडे बरामद किए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई