
बुलंदशहर । बुधवार की रात खुर्जा में हुए अनुज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की घटना में शामिल चार आरोपियों कों गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और लाठी डंडे बरामद किए है।
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी कुंज में माचिस मांगने पर हुए विवाद में एक युवक की तमंचे की बट से पीट पीटकर हत्या कर दी गईं थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
शुक्रवार को पुलिस ने अनुज हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और लाठी डंडे बरामद किए है।