लखीमपुर : हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर हर माह लाखों की हो रही निकासी, भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण और बच्चे

लखीमपुर, ईसानगर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में, ग्रामीणों को इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी पीना मुनासिब नहीं हो रहा है, लेकिन वहां के मुलाजिम अधिकारियों से साथ गांठ करके पैसे निकाल लेते हैं, ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार विकासखंड स्तर पर, तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन विभागीय कारस्तानी के चलते ना तो जांच हुई और ना ही नालों का सुधार हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसानगर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दारिगापुर के ग्रामीण बताते हैं कि करीब दो वर्षों से खराब पड़े नालों को ग्राम पंचायत द्वारा रिपेयर तथा रिबोर नहीं कराया गया है, जिस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव राहुल भारती को कई बार अवगत कराया गया, मगर सुधार नहीं हुआ, तब ग्रामीणों द्वारा विकासखंड स्तर पर प्रार्थना पत्र देकर जिले सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन उन शिकायतों को भी नजरअंदाज कर दिया गया।

खराब पड़े नालों का सुधार नहीं हो सका, जबकि नल रिबोर तथा मरम्मत के नाम पर हर माह लाखों की धन निकासी होती है, वही जानकारी करने पर पता चला कि अभी 21 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत दारिगापुर से वर्मा मशीनरी स्टोर को 19362 रू, का पेमेंट, ओम एंटरप्राइजेज को 38724 रु,का पेमेंट, तथा जलालुद्दीन मिस्त्री को 28581रु,का पेमेंट दिया गया है, जिसके दो पेमेंट वाउचर लगाए गए है एक पेमेंट वाउचर 19362 का है, वही दूसरा पेमेंट वाउचर 67305 का है, जिसकी कुल रकम 86667 है। वहीं ग्रामीण बताते हैं समस्या का समाधान न करना फोन ना उठाना यहां के पंचायत सचिव की फितरत है।

वही इस संबंध में जानकारी के लिए पंचायत सचिव राहुल भारती को कई बार फोन किया गया, मगर उन्होंने फोन नही उठाया !

पंचायत सचिव के फोन ना उठाने पर खंड विकास अधिकारी ईसानगर प्रदीप चौधरी से संपर्क किया गया, उनके द्वारा समस्या तथा शिकायत कर्ता को लकड़ी बताते हुए वही ऑफिस में बैठे पंचायत सचिव राहुल भारती को खंड विकास अधिकारी द्वारा तत्काल निर्देशित किया गया अति शीघ्र समस्या का समाधान करते हुए मुझे सूचित करें, साथ ही निर्देशित किया गया फोन उठाना तथा समस्याओं को सुनना तथा उनका समाधान करना भी सुनिश्चित हो, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई