हरदोई : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, परिवार में शोक की लहर

हरदोई । देर शाम बाइक से घर जा रहे दो युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मृत्यु हो गई, पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है।

बुधवार की देर शाम कछौना-गौसगंज मार्ग पर बाइक से घर जा रहे दो बाइक सवार जो रिश्ते में चाचा भतीजे थे, उनका रामप्यारी डिग्री कॉलेज मोड़ के पास बघोडा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर होने से दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई।

बताया गया कि मृतक कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम निर्मलपुर के रहने वाले थे। 45 वर्षीय हरिनाम पुत्र स्वर्गीय पहलवान सिंह और 30 वर्षीय हरिओम पुत्र अजेंद्र सिंह थाना अतरौली क्षेत्र के जनीगांव में एक तेरहवीं संस्कार से वापस आ रहे थे। कछौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा व अज्ञात वाहन की तलाश कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई