
हरदोई । देर शाम बाइक से घर जा रहे दो युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मृत्यु हो गई, पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है।
बुधवार की देर शाम कछौना-गौसगंज मार्ग पर बाइक से घर जा रहे दो बाइक सवार जो रिश्ते में चाचा भतीजे थे, उनका रामप्यारी डिग्री कॉलेज मोड़ के पास बघोडा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर होने से दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई।
बताया गया कि मृतक कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम निर्मलपुर के रहने वाले थे। 45 वर्षीय हरिनाम पुत्र स्वर्गीय पहलवान सिंह और 30 वर्षीय हरिओम पुत्र अजेंद्र सिंह थाना अतरौली क्षेत्र के जनीगांव में एक तेरहवीं संस्कार से वापस आ रहे थे। कछौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा व अज्ञात वाहन की तलाश कर रही हैं।