बरेली : गर्मी में लापरवाही पड़ सकती है भारी, इंजन ज्यादा गर्म होने पर धुएं से भर गई चलती बोलेरो, सड़क पर मचा हड़कंप

[ धुएं से भरी बुलेरो ]

  • आधे घंटे तक जाम में फंसे लोग

बरेली। बदायूं रोड पर सोमवार को तेज धूप और गर्मी के बीच एक चलती बुलेरो अचानक धुएं से भर गई। इंजन अधिक गर्म होते ही वाहन के बोनट से घना धुआं निकलने लगा, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते चालक और सवारियों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। घटना के चलते करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेरो अचानक बीच सड़क पर रुक गई। चालक ने जब बोनट खोला, तो उसमें से धुआं निकलता देख राहगीर घबरा गए। लोगों को लगा कि कहीं आग न लग जाए, इसी डर से इधर-उधर भागने लगे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक सुचारू कराया। वहीं, दमकल विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी समय पर कोई दमकल वाहन नहीं पहुंचा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी में कूलेंट या पानी की पर्याप्त मात्रा नहीं होने से इंजन गर्म हो गया और धुआं उठने लगा। कुछ देर बाद गाड़ी में तेल खत्म हो गया, तब जाकर स्थिति पूरी तरह से काबू में आई।

गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि तेज गर्मी में गाड़ियों की समय-समय पर जांच और देखभाल कितनी जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई