
झांसी। थाना लहचूरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शहपुरा खुर्द में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अज्ञात कारणों के चलते 50 वर्षीय विटोली अहिरवार ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम शहपुरा खुर्द निवासी विटोली पुत्र करी अहिरवार ने गुरुवार को अप्रैल की रात्रि में गांव के नजदीक स्थित महुआ के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जब ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने पेड़ पर विटोली का शव झूलता देखा। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाते ही लहचूरा थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा एवं गुढ़ा चौकी प्रभारी रमेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विटोली ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दुखद घटना से ग्राम शहपुरा खुर्द में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि विटोली मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।