
सीतापुर । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी विभाग अपनी सूची उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि सूची में स्थल के नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जाये। सरांयन नदी के किनारे, सरांयन से जुड़ने वाले नाले एवं निकटवर्ती तालाबों की भूमि पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्ययोजना में प्रजातियों का भी उल्लेख करते हुये छायादार एवं फलदार वृक्षों हेतु स्थानों का चयन कर लिया जाये।
कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित समयावधि में समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की गयी हैं, वह तत्काल कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु टीम बनाते हुए इसकी जांच करायी जाये। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बल्क सप्लायर्स को भी चिन्हित करते हुये कड़ी कार्यवाही की जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि पशु चिकित्सालयों के बायोमेडिकल वेस्ट के नियमानुसार निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी नवीन खंडेलवाल ने वृक्षारोपण अभियान 2025 के संबंध में विभागवार लक्ष्य का विवरण प्रस्तुत किया तथा रोपित किये जाने वाले पौधों की सिंचाई एवं उचित देखरेख हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाने की सभी से अपेक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग रोपित पौधों से संबंधित पंजिका भी तैयार कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी निधि बंसल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने किया ईवीएम भंडारण कक्ष का निरीक्षण

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वी0वी0 पैट भण्डारण कक्ष (वेयर हाउस का वाह्य निरीक्षण) का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिये।
उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच टी.वी. स्क्रीन पर देखी एवं साफ-सफाई के निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।