
- ओयल कस्बे के मोहल्ला जगतीया में हुई घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है
लखीमपुर खीरी। के ओयल कस्बे के मोहल्ला जगतीया में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते सात घर इसकी चपेट में आ गए और उनमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
आग लगने की सूचना मिलते ही कस्बा ओयल के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता मौके पर पहुंचे। सोनू गुप्ता, जिन्हें स्थानीय लोग ‘मसीहा’ के नाम से जानते हैं, ने मौके का जायजा लिया और आग से प्रभावित सभी सात परिवारों को पाँच-पाँच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वे उन्हें आवश्यक सरकारी सहायता भी जल्द उपलब्ध कराएंगे।

मौके पर पहुंचे सोनू गुप्ता ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। जिन लोगों का सब कुछ जल गया है, उनके लिए हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। प्रशासन से भी निवेदन है कि जल्द से जल्द इन परिवारों को राहत दी जाए।”
स्थानीय प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और राहत कार्य जारी है। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं लोगों में सोनू गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक बार फिर उनके मसीहा स्वरूप की सराहना की जा रही है।