लखीमपुर : अज्ञात कारणों से लगी आग, सात घर जलकर खाक, मौके पर पहुंचे पूर्व चेयरमैन ने कहा- हर संभव मदद के लिए तैयार

  • ओयल कस्बे के मोहल्ला जगतीया में हुई घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है

लखीमपुर खीरी। के ओयल कस्बे के मोहल्ला जगतीया में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते सात घर इसकी चपेट में आ गए और उनमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

आग लगने की सूचना मिलते ही कस्बा ओयल के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता मौके पर पहुंचे। सोनू गुप्ता, जिन्हें स्थानीय लोग ‘मसीहा’ के नाम से जानते हैं, ने मौके का जायजा लिया और आग से प्रभावित सभी सात परिवारों को पाँच-पाँच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वे उन्हें आवश्यक सरकारी सहायता भी जल्द उपलब्ध कराएंगे।

मौके पर पहुंचे सोनू गुप्ता ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। जिन लोगों का सब कुछ जल गया है, उनके लिए हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। प्रशासन से भी निवेदन है कि जल्द से जल्द इन परिवारों को राहत दी जाए।”

स्थानीय प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और राहत कार्य जारी है। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं लोगों में सोनू गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक बार फिर उनके मसीहा स्वरूप की सराहना की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई