अबीर गुलाल’ भारत में बैन : यूट्यूब से हटाए गए गाने, फवाद खान की फिल्म पर लगा ताला

8 साल बाद फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने से पहले ही बवाल मच गया. उनकी फिल्म अबीर गुलाल काफी समय से चर्चा में है. टीजर रिलीज के बाद से लोग इस फिल्म के खिलाफ हैं. पहले यह फिल्म 9 मई को रिलीज की जानी थी, लेकिन अब डेट आगे बढ़ा दी जाएगी, क्योंकि हाल ही में पहलगाम में आंतकी हमला हुआ.

पहले और अब हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है, जिसकी चपेट में फवाद खान भी आ गए हैं, क्योंकि उनकी फिल्म को भारत में रिलीज किया जाना है. टीजर के बाद फिल्म के दो गाने रिलीज किए गए थे, जिनका नाम खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया है. इन दोनों ही गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है. अब मंत्रालय ने फिल्म पर बैन लगा दिया है. 

मंत्रालय ने लगाई रोक

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी. इस फिल्म पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रोक लगा दी है. पहलगाम आतंकी हमले का असर अब सिनेमा पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. 

सारेगामा ने हटाए गाने

अबीर गुलाल के गानों को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने अपने चैनल पर अपलोड किया था, लेकिन अब यह गाने पेज पर नहीं हैं. इसके अलावा, म्यूजिक लेबल सारेगामा ने भी अपने यूट्यूब हैंडल से गाने हटा दिए हैं.

नहीं होने देंगे फिल्म रिलीज

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने साफ तौर पर कहा है कि ‘अबीर गुलाल’ फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म के मेकर्स जबरदस्ती इस फिल्म को रिलीज़ करने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई