
Seema Pal
Pakistani Newspaper on Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मिनी स्विजरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान में पूरा सिस्टम हिल गया है। आज के पाकिस्तानी अखबारों मेें पहलगाम हमला और भारत द्वारा पाक के खिलाफ लिए गए एक्शन सुर्खियां बने हैं। पाकिस्तान टुडे अखबार ने लिखा है कि भारत ने पहलगाम हमले की झूठी खबर फैलाई है।
पाकिस्तानी अखबारों में आज की सुर्खियां
1. एकतरफा भारतीय कार्रवाई पर चर्चा के लिए आज नागरिक सैन्य नेतृत्व की बैठक
(civil milliatry leadership meet today to discuss unilateral indian actions)
2. भारत द्वारा सिंधु जल संधि स्थगित करने का पाकिस्तान के लिए क्या मतलब है?
(what india’s indus water treaty suspension means for pakistan)
3. भारत द्वारा संधि निलंबन और सीमा बंद करने पर प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए एनएससी की बैठक बुलाई गई
(NSC convenes to devise response to India’s treaty suspension, border closure)
4. सिंध विरोध प्रदर्शन से राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला पर असर
(sindh protst take a toll on national supply chain)
5. विश्लेषकों को संदेह है कि पहलगाम हमला भारत द्वारा किया गया झूठा अभियान हो सकता है
(analysts suspect pahalgam attack may be false flag operation by india)
6. भारत द्वारा बिना सबूत के उंगली उठाए जाने के बाद पाकिस्तान ने जवाब देने पर विचार किया
(pakistan mulls response after india points finger without proof)
अखबारों में दिखा भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाक
पाकिस्तानी अखबार, डौन लिखता है कि भारत ने बिना सबूत ही एकतरफा कार्रवाई की है जिसपर चर्चा के लिए नागरिक सैन्य नेतृत्व की बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा डौन अखबार ने छापा कि पहलगाम हमला भारत द्वारा किया गया झूठा अभियान हो सकता है। इसके सात ही अखबार ने ये भी लिखा कि भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर सिंध विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दिया है जिससे राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ा है।
पाकिस्तानी अखबारों के मुताबिक, भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस बैठक की अध्यक्षता में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) शीर्ष सुरक्षा निकाय की बैठक की गई। इस बैठक में भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हुए हमले को लेकर देश के खिलाफ भारत के आक्रामक उपायों का आकलन करने और प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है।
पाकिस्तान के पीएम ने क्या कहा?
शहबाज शरीफ ने कहा, “पहलगाम झूठे झंडा अभियान के बाद उत्पन्न आंतरिक और बाहरी स्थिति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भारत ने बिना वार्ता किए और बिना किसी सबूत के ही एकतरफा कार्रवाई की है, जो उचित नहीं है। भारत के फैसले से देश का नुकसान हो रहा है।