
- डीआरएम के रेलवे स्टेशन निरीक्षण से मचा हड़कंप
- ट्रेनों के आवागमन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ली जानकारी
- निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगज, कन्नौज। गुरुवार की दोपहर इज्जत नगर मंडल की डीआरएम स्पेशल ट्रेन से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे यात्री प्रतीक्षालय सहित ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रेलवे की इज्जत नगर मंडल की डीआरएम बीणा सिंह और डीएन कोऑर्डिनेशन भरत भूषण टीम के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे। 9 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने जायजा लिया।
निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर डीआरएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। कंट्रोल रूम में पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक मनोज अवस्थी से उन्होंने ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ली। उन्होंने लॉन्ग सीट देखी और ट्रेन के आने और गेटमैन को सूचना देने के समय को दिखा।
डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ ना किया जाए। ट्रेन के आने के दौरान गेटमैन को सूचना देने में देरी न की जाए। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा संबंधी सूचना पर लगाए जाएं जिससे यात्रियों के साथ किसी प्रकार की घटना ना हो सके। स्टेशन अधीक्षक ने 2 वर्ष से अधूरे पड़े शौचालय की शिकायत डीआरएम से की।
उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर बना शौचालय 2 साल से अधूरा पड़ा है जिससे यात्रियों के साथ ही रेलवे स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान उनके अधीनस्थ स्टाफ ने भी निरीक्षण किया।