रुड़की। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया ने कहा कि हाल ही में घोषित की गयी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश मुखिया की ओर से भूल हुई है। उन्होंने घोषित कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पार्टी के समर्पित लोगों को पद से वंचित रखा गया है। समर्पित कार्यकर्ता घोषित कमेटी से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है।
आज यहां पार्टी के नेता हरपाल त्यागी के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया ने कहा कि हाल ही में घोषित की गयी कमेटी को लेकर कई सवाल खडे हो रहे है। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सवाल खडे कर रहे है। उन्होंने कहा कि आहत कार्यकर्ता तीन दिन पूर्व देहरादून में उनसे मिलने आये थे। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने एक ज्ञापन भी दिया है, जिसे वह दिल्ली जाकर पार्टी हाईकमान को सौंपेगे और घोषित कमेटी में सुधार किए जाने की मांग करेंगें। उन्होंने कहा कि सहप्रभारी राजेश धर्माणी सहित अन्य भी कई राष्ट्रीय तथा प्रदेश के नेताओं से बात हुई है। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी अपील है कि उन्हें आगे आकर कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए तथा उनके सम्मान की लड़ाई लड़नी चाहिए। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व हज कमेटी चेयरमैन हाजी राव शेर मौहम्मद, हरपाल त्यागी, ताराचंद सैनी, आशीष सैनी, इंजीनियर फूल कुमार, बिजेन्द्र कुमार, जसविंदर सिंह एड. सहित कई प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
खबरें और भी हैं...
अपनी ही बच्चियों को खा गई कलयुगी मां! 6 माह की थी जुड़वा, देखभाल नहीं कर पा रही थी तो मार डाला
हरिद्वार, उत्तराखंड, क्राइम, प्रदेश
भारतीय टीम की जीत के लिए मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक
उत्तराखंड, हरिद्वार
कैट और एडीएसआई की पहल : अगले एक साल में 5 लाख महिला उद्यमियों को बनाएंगे सशक्त
नई दिल्ली, उत्तराखंड, देश, बिज़नेस
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
हरिद्वार, उत्तराखंड