
- कोचिंग सेंटर की आड़ में भर्ती का फर्जीवाड़ा!
- 3 लाख की ठगी, फर्जी रिजल्ट और जान से मारने की धमकी”
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिव मोहन शुक्ला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित शिव मोहन शुक्ला, निवासी ग्राम पचपेड़वा थाना फरधान जिला खीरी ने आरोप लगाया कि वह गोला के त्रिलोकगिरि मार्ग स्थित एनकेडी क्लासेज़ सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी करने गया था। कोचिंग सेंटर संचालक प्रदीप कुमार एवं उसके सहयोगी रामधीरज पांडेय ने उसे भरोसा दिलाया कि यदि वह तीन लाख रुपये देगा तो उसे सीधे पुलिस में भर्ती करवा देंगे। आरोपियों ने नवंबर 2024 में उससे नकद तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसे फर्जी रिजल्ट बनवाकर सौंप दिया गया। जब रिजल्ट की सच्चाई सामने आई, तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे।
30 दिसंबर 2024 को आरोपी रामधीरज पांडेय ने यूनियन बैंक का एक चेक (नंबर 002277) दिया, लेकिन खाते में पैसा न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इसके बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया, तो उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। थक-हारकर पीड़ित जब कोचिंग सेंटर पहुंचा, तो वहां उसे गाली-गलौज का सामना करना पड़ा और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने कहा कि अगर पैसे मांगे या किसी को बताया तो जान से मार देंगे। डरा-सहमा पीड़ित किसी तरह वहां से निकला और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा को सौंपी गई है।