पिरान कलियर। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) एवं संभावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर नगर व देहात क्षेत्र मे बंद का असर देखने को मिला। मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में बंद का असर पूरी तरह रहा, अन्य क्षेत्रों मे बंद का मिला-जुला असर रहा। संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस के आला अधिकारियों ने हालात पर पूरी तरह नजर रखी, तमाम थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर चौक-चौराहे पर पुलिस जवानों की तैनाती की।
सीएए एवं संभावित एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया था, जिसका कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन किया। बुधवार को नगर व देहात क्षेत्र मे भारत बंद का असर देखने को मिला। मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में बंद का असर पूरी तरह रहा तथा अन्य क्षेत्रों में बंद का मिला-जुला असर रहा। कलियर में पहली बार बाजार पूरी तरह से बंद रहे। कलियर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भारत बंद का समर्थन किया। दरगाह क्षेत्र में केवल प्रसाद की दुकाने ही खुली रही। संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर चौक-चौराहे पर पुलिस जवानो की तैनाती की। पुलिस ने कई स्थानों से स्लोगन लिखे पोस्टर हटवाएं। भारत बंद से जायरीनों की संख्या में भारी कमी दिखाई दी, भारत बंद होने के कारण जायरीन कलियर नहीं पहुंचे। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस की सोशल मीडिया व वॉट्सएप ग्रुप्स पर भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर भी निगरानी रही। पुलिस ने बताया हैं कि क्षेत्रो में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स के तैनात किया गया है।
खबरें और भी हैं...
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर