जालौन : IB में अफसर, तीसरे प्रयास में मिली सफलता, घर पहुंचने पर मानसी सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

उरई, जालौन। जिले की एक और बेटी ने इतिहास रच दिया है। ग्राम टिमरो, तहसील उरई निवासी मानसी सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 168वीं रैंक हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है।

वहीं, घर पहुंचने पर परिवार एवं मोहल्ले के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और फूलमाला पहनकर ढोल नगाड़ों के साथ में गांजे बाजें के साथ में स्वागत किया गया और खुशी इजहार की है।

वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में अधिकारी के पद पर कार्यरत मानसी का यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने बताया कि उनका सपना शुरू से ही सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करने का था। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पार कर यह मुकाम हासिल किया।

मानसी का परिवार भी शिक्षा और सेवा से जुड़ा रहा है। उनकी मां सुषमा सिंह कोंच तहसील के ग्राम खुटेला में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पिता धर्मेंद्र सिंह एक ठेकेदार हैं। परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। मानसी घर में सबसे छोटी हैं और प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं।

उनकी शुरुआती शिक्षा उरई के साहनी पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने विनायक अकादमी, उरई से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्होंने पूरे जनपद में टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक किया और गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर भी टॉप किया।

सिविल सेवा में सफलता की प्रेरणा मानसी सिंह को अपने माता-पिता ओर नाना नानी और समाज सेवा की भावना से मिली। उनकी मां सुषमा सिंह ने बताया कि यह मानसी का तीसरा प्रयास था और इस सफर में कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच ने उसे मंज़िल तक पहुँचाया।

मानसी की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई