
हरदोई। गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई जबकि उसके दो बच्चे भी हैं। महिला के पति ने प्रेमी पर अपहरण की एफआईआर पंजीकृत कराई है। महिला के पति अनुसार पत्नी 50 हजार रुपए एवं जेवर भी साथ में ले गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पाली थाना क्षेत्र में एक गांव की महिला अपने पति व दो बच्चों के साथ घर में रहती थी। उसका पति मजदूरी करता है। पति के अनुसार मंगलवार की सुबह उसकी 27 वर्षीय पत्नी घर से अनूप सक्सेना पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम मरेने थाना कांठ जिला शाहजहांपुर के साथ अपनी दोनों बच्चियों को छोड़कर 50 हजार रुपए जेवर लेकर भाग गई।
ग्रामीणों के अनुसार प्रेमी महिला का रिश्ते में मामा है। बताया कि कुछ माह पूर्व महिला अपने पति के साथ जयपुर में रहती थी, जहां उसका प्रेम संबंध हो गया। एसएचओ ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।










