लखनऊ : तेज रफ्तार कार ने हाइवे किनारे खड़ी अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल

बीकेटी, लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत हाइवे किनारे देवरी रुखारा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी अनाज भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।

बता दें, मामला बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे किनारे देवरी रुखारा मोड़ के पास का है। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने दो लोगों को किया मृत घोषित। जबकि ड्राइवर समेत एक महिला व बच्चा गंभीर रूप से घायल, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल