
मीरजापुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पालिका के प्रधान कार्यालय पर इस हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख दिवगंत आत्माओं के शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि निहत्थे लोगों पर धर्म पूछकर आतंकियों ने हमला किया है, जिसमें निर्दोष लोगो की जानें गई है और कई लोग घायल है। कई लोग ऐसे थे जिनकी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। यह बिल्कुल ही कायराना हरकत आतंकियों की तरफ से की गई है, इनके इस कृत्य से पूरा देश गुस्से में है।
पीएम मोदी भी अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर हाइ लेवल मीटिंग कर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर रहे है। यह अत्यंत ही दुखद और हृदय विदारक घटना है।
आज उन मृतक लोगों के आत्मा के शांति के लिए पालिका के प्रधान कार्यालय पर दो मिनट का मौन रख और प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई है।इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह, ओ. एस. विनोद गुप्ता, राजस्व निरीक्षक राजित यादव, संजय पटेल, अनिल जायसवाल, सौरभ कुमार, रवि दुबे, आनन्द कसेरा, नवीन सिंह, मंतशा, निखिलेश गुप्ता, धनंजय कश्यप, शंकर यादव, मनमोहन, अरुण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।