झांसी : शौच के लिए घर से निकला था युवक, ट्रेन से टकराकर मौत

झांसी। बुधवार की रात्रि एक दर्दनाक हादसे में नवयुवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धायपुरा थाना मऊरानीपुर निवासी साबिर खान (18) पुत्र मान खान के रूप में हुई है। मृतक के दादा फतेह खान ने बताया कि साबिर बचपन से ही उनके साथ रासपहाड़िया स्थित मकान पर रह रहा था। बुधवार की रात वह शौच क्रिया के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इसी बीच सूचना मिली कि आउटर के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त साबिर के रूप में की। घटना आउटर क्षेत्र के बाहर होने के कारण सिविल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरपीएफ एएसआई रणविजय मौर्या भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल