श्रावस्ती : ABVP कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री से की कठोर कार्रवाई की मांग

सिरसिया, श्रावस्ती। सिरसिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर मंत्री विवेक पाठक के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने सिरसिया चौराहे पर आतंकियों का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लागए। उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि आतंकवादी देश के लिए खतरा बन चुके हैं।

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इसके लिए कड़े कदम जरूरी हैं। इस दौरान छात्रों ने पैदल मार्च निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया ओर आतंकवाद का पुतला दहन किया।

एबीवीपी के जिला सहसंयोजक आकाश कशौधन, नगर मंत्री विवेक पाठक, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य मनीष कसौधन, अंकित कशौधन, आशीष सोनी, मानस कसौधन, दुर्गेश कुमार मिश्रा, राहुल गुप्ता, शिवम कसौधन, शिवम जायसवाल, प्रशांत, अभिजीत, हिमांशु सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत