लखीमपुर : पहलगाम की घटना से आक्रोशित हुआ गोला, सदर चौराहे पर समाजवादी यूथ ब्रिगेड का कैंडल मार्च

लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार की शाम को समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने सदर चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया।

शांति मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने किया, घटना में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर मौन रखा और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव गौरव यादव, श्री नितिन तिवारी, मेराज खान, आलोक बाल्मीकि, प्रवीण कश्यप, रजी खान, एहतिशाम खान, प्रभात गुप्ता, सुरेंद्र मिश्रा, मुजीब खान, सलमान गाजी, रजत गुप्ता और पंकज लाला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खुर्शीद अहमद ने कहा, “पहलगांव की घटना ने हर संवेदनशील इंसान को झकझोर दिया है। हम समाजवादी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

गौरव यादव ने कहा, “यह मार्च सिर्फ विरोध नहीं, एक संदेश है कि युवा अब चुप नहीं बैठेंगे। आतंकवाद के खिलाफ हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।”
कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और देश में अमन और चैन की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत