प्रयागराज : खबर का असर…. विद्युत विभाग के एसडीओ के खिलाफ प्रकाशित खबर से रातों-रात लगा नया ट्रांसफार्मर

  • उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

प्रयागराज। करछना 33/11 विद्युत उपकेंद्र करछना प्रयागराज के बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को चार दिन से अंधेरे में रहने के लिए मजबूर थे विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी ऐसी और कुलर से निकलकर बाहर काम करने में कतरा रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र करछना के अंतर्गत साधु कुटी चौराहे पर लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर चार दिनों जल जाने से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गया था उपभोक्ताओं ने शिकायत की लेकिन समस्या जो की त्यों बनी है वही बसरिया गांव में 200 केवीए ट्रांसफार्मर की केवल जल जाने से दस घंटे बाद भी बिजली की सप्लाई बहाल नहीं की गई इस संबंध में अवर अभियंता और एसडीओ तक उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या जो की त्यों बनी है।
 
बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी से जूझ रहे थे मंगलवार को दैनिक भास्कर प्रयागराज की टीम विद्युत उपकेंद्र करछना समस्या जानने के लिए पहुंचीं तो वहां पर जेई दो दिन से बाहर बनारस गये है जानकारी दी गई, ढूंढते हुए दैनिक भास्कर टीम एसडीओ विनय कुमार शर्मा से मुलाकात हुई और जानकारी देने पर बताया कि मुझे जानकारी नहीं है कब से लाइट सैकड़ों उपभोक्ताओं की खराब है।

ऐसे जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ दैनिक भास्कर ने खबर को प्रमुखता से डिजिटल पोर्टल न्यूज प्रसारित होने पर उक्त एसडीओ विनय कुमार शर्मा ने संविदा कर्मियों को लेकर मंगलवार को देर रात नया ट्रांसफार्मर लगाया और हफ्ते से परेशान उपभोक्ताओं ने राहत की सास ली और देर शाम विद्युत विभाग के एसडीओ विनय कुमार शर्मा ने दैनिक भास्कर टीम को फोन कर लाइन बहाली की जानकारी दी। जितेश तिवारी धीरू ग्राम प्रधान व कुलदीप शुक्ला स्थानीय निवासियों ने दैनिक भास्कर टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन