बरेली : पहलगाम आतंकी हमले पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का तीखा बयान, जानें सरकार से क्या किया मांग

  • पाकिस्तान पर साधा निशाना

बरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बरेली से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को आड़े हाथों लिया।

मौलाना रजवी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन संगठनों की हरकतों से पूरी दुनिया में इस्लाम की छवि धूमिल हो रही है, जबकि इस्लाम अमन और इंसानियत का धर्म है।

उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की हुकूमत आतंकियों को संरक्षण देती है और उन्हें पनाह देकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है।

भारत सरकार से की कार्रवाई की मांग

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस पूरे मामले को संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ) में मजबूती से उठाए ताकि पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने आ सके।

उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार इस हमले का करारा जवाब देगी और वह दिन दूर नहीं जब पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा लहराएगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन