
बुलंदशहर, सिकंदराबाद। थार द्वारा दलित महिला की टक्कर मार कर हत्या करने को लेकर सिकंदराबाद पुलिस अलर्ट रही बुधवार को कोतवाल प्रभारी अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में दनकौर तिराहे पर पुलिस ने कार कें शिशो पर लगी काली फिल्मों के खिलाफ अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान कारों में लगी काली फिल्म को हटवाया व नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का चालान किया। जिससे कारों में लगी काली फिल्म वाले कार चालकों में हड़कंप मच गया।
चेकिंग के दौरान भारी पुलिस मौजूद रही। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काली फिल्म लगी एक थार गाड़ी का ₹2500 का चालान काटा गया।