
- मार्च निकाल की आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी
- दो मिनट का मौन रख अर्पित किए श्रद्धासुमन
महमूदाबाद, सीतापुर। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले को लेकर इलाके में आक्रोश देखने को मिला। बुधवार की सुबह सैकड़ों स्कूली बच्चों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर मार्च निकालते हुए आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। हजारों विद्यार्थियों ने नगर के प्रमुख रामकुंड चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बुधवार की सुबह सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के हजारों विद्यार्थी हाथों में तख्तियां थामे आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद सहित भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुये सड़कों पर उतरे।
विद्यार्थियों ने कालेज परिसर से रामकुंड चौराहा होते हुए बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा होकर विरोध मार्च तहसील परिसर पहुंचा, जहां संस्था के चेयरमैन रमेश वाजपेयी ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बीके सिंह को सौंपकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लेने की मांग की। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां से विरोध मार्च पुनः चिकमंडी चौराहा, बजाजा चौराहा, बजाजा बाजार, बस स्टाप, कोतवाली मार्ग होकर रामकुंड चौराहा पहुंचा, जहां स्थित पटेल प्रतिमा के सामने विद्यार्थियों व नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। क्षेत्र कई स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर अतुल वर्मा, वागीश दिनकर, अनंत रत्नम, यशपाल वर्मा, राकेश शुक्ल, शिवसेवक मिश्र, अखिलेश शर्मा, तुषार तिवारी, विशाल गुप्त, अनुज जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व नागरिक मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर कस्बा इंचार्ज दीपक राठौर सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।