
- इमलिया सुल्तान में चोरों का तांडव, जांच में जुटी पुलिस
- पुलिस पीकेट होने के बावजूद भी रात भर चोर मचाते रहे तांडव
इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के इमलिया कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने सात घरों को अपना निशाना बना लिया। इलाके में ताबड़तोड़ सात घरों से हुईं चोरियों से इमलिया सुल्तानपुर इलाका में दहशत फैल गई है। सभी पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना थाना पुलिस को दे दी है।
जानकारी के मुताबिक इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के कस्बा इमलिया के सात घरों पर बीती रात अज्ञात चोरों ने हमला बोल दिया। जिसमें चोर इमलिया पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए लाखों की नगदी व जेवरात समेटकर फुर्र हो गए। इस तरह से पुलिस की नाक के नीचे इतने घरों में चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है इलाके के लोग दहशत में हैं।
अज्ञात चोरों ने गृह स्वामी छोटे के घर की दीवार फांदकर कमरे का ताला तोड़कर घर के कमरे में रखी अलमारी से एक लाख की नगदी, हार, झूमकी, 2 जोड़ी पायल व अन्य सोने- चांदी के जेवरात उठा ले गए।

पड़ोस में चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद सिराज, नरपति, अब्दुल वहीद, जियाउद्दीन, सलीम, मो. अहमद ने भी अपने घरों में कमरे के तालों को टूटा देखा भयभीत हो गए। जिसके बाद कमरे के भीतर जाकर देखा तो उन सभी के घरों से भी नगदी व लाखों के जेवरात गायब मिले। सभी ने चोरी की घटना की लिखित सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की है।