
- आग लगने से आसपास की कंपनियों में मचा हड़कंप
बुलंदशहर, सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र स्थित फॉम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। भयंकर आग लगने के चलते आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया। नेशनल हाइवे 34 पर दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं आग की लपटें।
आग से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं। आग काबू करने को दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने में जुट गई है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित लिब्रा फैक्ट्री में लगी है आग। तेज हवा के चलते आसपास की कंपनियों को पर भी खतरा मंडरा रह रहा है।