कन्नौज : डीजे पर डांस को लेकर बवाल, दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, आठ घायल

  • रात में हुए विवाद के बाद सुबह जमकर संघर्ष

कन्नौज, गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव मझपुरवा में मनोरंजन के लिए बजाए जा रहे डीजे पर महिला डांसर के साथ नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। रात को मारपीट हुई इसके बाद सुबह फिर दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर लाठी डंडा चलने से दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया है।

ग्राम मझपुरवा में मुंबई से कुछ लोग पैसा कमा कर लौटे हैं और गांव के लोगों के मनोरंजन के लिए मंगलवार की रात उन्होंने डीजे लगवाया और महिला डांसरों को नाचने के लिए बुलवाया था। गांव में देर रात डीजे बजाने के साथ महिला डांसर जब फिल्मी गीतों पर धमाल मचा रही थी तभी उनके साथ गांव के ही कुछ लोगों ने भी नाचने का प्रयास किया जिस पर आयोजकों ने उन्हें रोका जिसको लेकर उनसे तीखी नोंकझोंक हो गई और मारपीट भी हो गई।

किसी प्रकार लोगों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया और बिना अनुमति के डीजे बजाने और महिला डांसरों के नाचने का कार्यक्रम चला रहा। रात में दोनों पक्षों के शांत हो जाने के बाद बुधवार की सुबह फिर दोनों पर सामने सामने आ गए और गाली गलौज के साथ लाठी डंडों से लैस होकर एक दूसरे पर हमला करने लगे जिससे एक पक्ष के कामिल, अरबाज, आकिब और मुशाहिद जबकि दूसरे पक्ष के सलमान, सावेद, तरन्नुम और हुस्ना बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा। पुलिस के अनुसार बिना अनुमति के डीजे बजाने और महिला डांसरों के नाचने का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें मारपीट हुई है और 8 लोग घायल है। मामले में किसी भी पक्ष में कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत