
उत्तरकाशी : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पुरोला में नागरिकों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने बुधवार को शहर में जुलूस प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आक्रोशित नागरिकों ने आतंकवाद व पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नगर के मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे और-कर्म आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई करे।
विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला संयोजक अमित नौडियाल, धर्म जागरण मंच के चंद्रमोहन कपूर, अनुज चड्ढा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, अमित चौहान, सतीश चौधरी, बीजेपी नेता बलदेव रावत, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, मलकेश सेमवाल, शीशपाल रावत, भूपेन्द्र, सतीश डोगरा, दिनेश चौहान व प्रदीप रावत सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकी गतिविधियों को लगातार सहन करना अब संभव नहीं है और सरकार को अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।